वायरलब्रेकिंग न्यूज़
Haryana : अपनी माता की पहली बरसी पर दड़बा कलां गौशाला में शेड किया भेंट, सराहनीय कार्य
Haryana : अपनी माता की पहली बरसी पर दड़बा कलां गौशाला में शेड किया भेंट, सराहनीय कार्य
Haryana : चोपटा। अपनी माता की पहली पुण्यतिथि पर मंगल परिवार द्वारा दङबा कलां की कृष्ण परनामी गौशाला में गायों के लिए एक शेड का निर्माण करवाया गया है। जानकारी देते हुए गौशाला समिति के सदस्यों ने बताया कि इस परिवार द्वारा अपनी माता की याद में शेड बनवा कर गौशाला को समर्पित किया है जोकि बहुत ही नेक कार्य है । समस्त गौशाला और ग्रामवासी परिवार का धन्यवाद करते हैं।
स्वर्गीय परमेश्वरी देवी परिवार की तरफ़ से उनके बेटे भरत मंगल दिल्ली ने कहा कि आज हमें अपनी पैतृक गांव की गौशाला में आने का सौभाग्य मिला है और आगे भी परिवार गौशाला का सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर
स्वर्गीय परमेश्वरी देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री बनवारी लाल दङबा के परिवार बेटे ओमप्रकाश मंगल, हरपाल मंगल दलबीर मंगल सोहन मंगल भरत मंगल , बेटियाँ बिमला देवी और गिनी देवी पोते विनोद मंगल भीम मंगल सुनील मंगल अमित मंगल तथा रोशन मंगल, ओमप्रकाश बंसल, देवराज बंसल सुशील अग्रवाल सहित उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।