वायरल

Satta King : मुंबई आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: गजरौला में सट्टा किंग की 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर कब्जा

Satta King : मुंबई आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: गजरौला में सट्टा किंग की 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर कब्जा

 

गजरौला। बीते दिनों मुंबई आयकर विभाग की टीम ने एक बार फिर से सट्टा किंग रमेश चौरसिया की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसते हुए गजरौला में बड़ी कार्रवाई की है। करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को कब्जे में लेते हुए तीन हजार बीघा से ज्यादा भूमि पर खरीद-बेच पर पाबंदी का बोर्ड लगा दिया गया है।

आयकर विभाग की दूसरी कार्रवाई

मुंबई आयकर विभाग की टीम ने इससे पहले भी रमेश चौरसिया की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसते हुए मई में कार्रवाई की थी। इस बार महिला डिप्टी कमिश्नर नरुणा के नेतृत्व में टीम ने फिर से सिकरी खादर, हाशमपुर खादर, सिहाली मेव, तिगरी, रायअंदाजपुर सहित कई गांवों में छापा मारा और अलग-अलग स्थानों पर बोर्ड लगाकर इन जमीनों को अवैध घोषित किया।

टीम ने इस जमीन पर खरीद-बेच को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इन जमीनों पर कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा और न ही इन पर किसी भी प्रकार का ऋण लिया जा सकेगा।

जमीन का विवरणक्षेत्रकीमत (करोड़ रुपये में)
सिकरी खादर1000 बीघा20 करोड़
हाशमपुर खादर500 बीघा10 करोड़
सिहाली मेव800 बीघा15 करोड़
तिगरी700 बीघा5 करोड़

ऑनलाइन सट्टे से कमाई, खेती के नाम पर टैक्स चोरी

रमेश चौरसिया के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन सट्टे से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। उसका 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर है, जिसमें से अधिकतर आय अवैध है। चौरसिया ने खेती की आड़ में जमीनों से टैक्स चोरी का खेल खेला। आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि उसने कृषि आय दिखाकर टैक्स चोरी की।

आय का असली स्रोत ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा हुआ है, जबकि उसने अलग-अलग राज्यों में कई जमीनें खरीदीं और उन पर खेती का दिखावा किया। विभाग ने इन जमीनों को अवैध घोषित कर बोर्ड लगाकर स्थानीय लोगों को सतर्क किया है।

पहले भी हुई थी कार्रवाई

यह दूसरी बार है जब मुंबई आयकर विभाग की टीम ने चौरसिया की संपत्तियों पर कार्रवाई की है। इससे पहले 18 मई को भी इस टीम ने बोर्ड लगाकर इन जमीनों को चिन्हित किया था और अभिलेख जुटाए थे।

चंद्रकांता, एसडीएम मंडी धनौरा, ने कहा, “आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई बेहद अहम है। इससे जमीन की खरीद-बेच पूरी तरह बंद हो गई है, और अब इन संपत्तियों पर किसी भी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं है।”

रमेश चौरसिया की कुंडली में कई केस दर्ज

रमेश चौरसिया के खिलाफ 15 राज्यों में केस दर्ज हैं, और वर्ष 2017 में उसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उस समय वह 20 हजार रुपये का इनामी भी था। चौरसिया की कुंडली में दर्ज कई केसों की वजह से आयकर विभाग ने उसके खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है।

Sandeep Verma

नमस्ते, मैं संदीप कुमार । मैं 10 साल से लगातार पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेत तक जुड़ी हर खबरें बताने का प्रयास करूँगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर तकनीक और योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकें। ताजा खबरों के लिए आप खेत तक के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button