Haryana : गांव नाथूसरी कलां में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ी की टीम रही प्रथम
Haryana : गांव नाथूसरी कलां में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ी की टीम रही प्रथम
Haryana : चोपटा। गांव नाथूसरी कलां स्थित प्राथमिक स्कूल में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की तरफ से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। 55 किलोग्राम प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ा की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां व आयुश कड़वासरा ने किया सम्मानित किया।
नेजिया खेड़ा की टीम बनी विजेता
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ी की टीम प्रथम, द्वितीय स्थान बिज्जू वाली की टीम, तृतीय स्थान- रिसालिया खेड़ा व नाथूसरी कलां की टीम रही। प्रतियोगिता में बैस्ट रेडर मुकेश नेजिया खेड़ा व बेस्ट डिफेंडर -विकाम बिज्जू वाली का रहा।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां व आयुश कड़वासरा ने सम्मानित करते हुए कहा प्रतियोगिता में हार जीत कोई मयाने नहीं रखती। प्रतियोगिता में भाग लेना ही खिलाड़ी की पहली जीत होती है। उन्होंने कहा कि युवा खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। इस अवसर पर खिराज कस्वां, प्रवेश श्योराण, वेदपाल कासनियां, प्रहलाद कासनियां, पवन गहलोत, सतवीर सहारण, जगदीश, राकेश निमिवाल, कमेटी सदस्य भरत सिंह, विक्रम, पारस, चिप्स, नसीम, जसवंत, साहिल, पंकज, नीरज, धीरज, रोहताश भड़िया, नरेश सहारण, राहुल व विक्रम मौजूद रहे।