Haryana : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में मिले छूट: कीति गर्ग
Haryana : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में मिले छूट: कीति गर्ग
Haryana : सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल सिरसा के प्रधान कीर्ति गर्ग ने केंद्र सरकार से आगामी केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इनकम टैक्स में 10 लाख रुपए तक की वार्षिक छूट देनी चाहिए और जीएसटी को सरल बनाकर टैक्स दरों में कमी करनी चाहिए। उनका सुझाव है कि जीएसटी की दरें दो प्रकार की स्लैब में ही होनी चाहिए। आम उपयोग की वस्तुओं पर 5 प्रतिशत और सामान्य वस्तुओं पर अधिकतम 15 प्रतिशत छूट मिले। उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स की दरों में कमी से व्यापार और उद्योग में वृद्धि होगी। शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग भी वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी में सरलीकरण और इनकम टैक्स में छूट देने की अपील कर चुके हंै। कीर्ति गर्ग ने कहा कि इसके साथ-साथ व्यापारिक मंडियों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सरकारी अधिकारियों मुख्यतया उपायुक्त या उपमंडलाधिकारी शहर के व्यापारिक माहौल को लगातार चैक करते रहें, तभी सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।