ग्वार/Guar मे अधिक फूल व फलियों के लिए क्या करें? सिर्फ ये 2 काम कर दीजिये, होगा 6 क्विंटल तक उत्पादन
ग्वार/Guar मे अधिक फूल व फलियों के लिए क्या करें? सिर्फ ये 2 काम कर दीजिये, होगा 6 क्विंटल तक उत्पादन
खेत तक, नई दिल्ली, 3 सितम्बर, किसान भाइयों जैसा की आप सभी भलीभांति जानते है की इन दिनों गवार की फसल में खास देखभाल की जरूरत होती है । क्योंकि जब ग्वार की फसल फूल-फलियों के स्टेज पर आ जाता है। यानि कि 55 से 60 दिन की आपकी फसल हो जाती है, तो ग्वार में जो दो रोग प्रमुख रूप से देखने को मिलते हैं ।
पहला है पीली पत्ती रोग या फिर दूसरा काली पत्ती रोग । किसान भाइयो जब आप अपनी ग्वार की फसल में पिली पत्ती या काली पत्ती रोग देखते है तो वह फसल देखते ही चार-पांच दिनों के अंदर ही पुरी फसल को चौपट कर देता है।
किसान भाइयो ग्वार की फसल इन रोगों से पौधा पति झाड़ देता है जितनी फलिया लगी हुई है उनमें भी प्रॉपर दाने नहीं भर पाते है और ना ही पौधे की ग्रोथ हो पाती है। जो गवार आपका 5 से 6 क्विंटल से घट कर 2 से 3 क्विंटल तक रह जाता है।
किसान भाइयों जब भी आपकी ग्वार की फसल 60 दिन की अवस्था में आ जाये तो आपको ट्रीटमेंट शुरू कर देना है क्योंकि अगर पीली पट्टी रोग या काली पट्टी रोग एक बार आ जाये तो उसके बाद अगर आप जहर से पौधे को नहला भी देंगे तो भी आपका कोई परिणाम नहीं मिलेगा यानी ये रोग आने के बाद इसका कोई उपचार संभव नहीं है।
तो आपको पहले से ही इसका ट्रीटमेंट करके चलना है। आपको प्रति एकड़ टाटा का blindox जो की एक उच्च श्रेणी का फंगीसाइड है लगभग 200 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से उसको लेना है और लगभग 30 ग्राम क्रिस्टल कंपनी का cristocyclean प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है। और इसके साथ प्रति ढोलकी एक शैंपू को जरुर डालना है। जिससे आपको सप्रे का बेहतर परिणाम मिलेगा।