कृषि समाचारवायरल

Wheat Seeds : इसराइल गेंहू (Israel Wheat) का कमाल, एक एकड़ में 38.40  क्विंटल तक पैदावार, किसान हो रहे मालामाल

Wheat Seeds : इसराइल गेंहू का कमाल, एक एकड़ में 38.40  क्विंटल तक पैदावार, किसान हो रहे मालामाल

खेत तक, नई दिल्ली, किसान भाईयो फिलहाल खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है। किसान धान, ग्वार, बाजरा व कपास सहित अन्य फसलों के उत्पादन के लिए जदोजहद में लगे हुए है। लेकिन खरीफ के बाद रबी फसलों का दौर आने वाला है। ऐसे में जो किसान भाई गेहूं की खेती करते है उन किसानों के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एक गेहूं की टॉप वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अधिक उत्पादन के साथ बढिया लाभ हासिल कर सकते हैं।

किसान भाईयो अजीत अग्रोफार्म की तरफ से गेंहू की एक नई टाॅप वैरायटी का आविशकार किया गया है। गेंहू की इस वैरायटी से आप एक एकड़ में 38 से 40 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते है। जी हां यह एक ऐसी वैरायटी है जिसमें गेंहू की हाईट और बालिया दोनो ही मोटी और मजबुत होती है और यह वैरायटी एकदम से रोगप्रतिरोधक क्षमता वाली वैरायटी है।

इसकी अधिक जानकारी देते हुए अजीत अग्रोफार्म  ने बताया कि किसान भाई गेंहू की खेती आननफानन में करते है। किसान बीजों के तरफ ध्यान नही देते है जो मार्केट व घर में पड़ा गेंहू का बीज उपचार देते है जिससे किसानों को भारी नुकसान का समना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि किसान भाई अपनों फसलों की बुवाई करते समय उच्च व क्विालिटी वाले बीजों का प्रयोग करें ताकि अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।

अजीत अग्रोफार्म ने बताया कि किसानों के लिए इसराइल गेंहू को लाॅंच किया गया है। यह वैरायटी 300 रूपये किलों ग्राम के आसपास किसानों को मिल जाएगी। एक एकड़ में लगभग 35 किलोग्राम के बीज की बुवाई की जाती हैं जिसका उत्पादन 38 से 40 क्विंटल तक होता है। इस वैरायटी के बारे में आपको अधिक जानकारी लेनी हो तो आप 9257574818 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।

नोट- किसान भाई कोई भी फसल की खेती करने से पहले अपने नजदीकी कृषि अधिकारी या फिर किसी कृषि विशेषज्ञ से राय जरूर लें। किसान खेती को अपने विवेक और समझ करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button