25 नवंबर से पहले लगा दो ये 5 सब्ज़ियाँ भाव रिकॉर्ड तोड़ेंगे | November Me Konsi Sabji Lagaye
25 नवंबर से पहले लगा दो ये 5 सब्ज़ियाँ भाव रिकॉर्ड तोड़ेंगे | November Me Konsi Sabji Lagaye
खेत तक, किसान भाइयों आप अगर सब्जियों की खेती में रुचि रखते है आप इस नवंबर महीने में सब्जियों की बिजाई कर मात्र 70 दिनों में लाखों रुपयों की कमाई कर सकते है । आपको बता दें की प्याज की खेती से किसान भाईयों ने पिछले सीजन में शानदार मुनाफा कमाया था । 70 दिन में तैयार इस फसल का थोक बाजार भाव ₹25 प्रति किलो चल रहा है। एक बीघा खेत से लगभग ₹1-1.5 लाख की आय हो सकती है। किसान भाइयों ऐसे मौके कम ही आते हैं जब किसान अपनी कर्ज़ की समस्याओं को इतनी जल्दी हल कर सकें। तो आइए जानते है इन 5 सब्जियों के बारे में जो किसानों को कर देती है मालामाल ।
नवंबर में लगाने योग्य सब्जी फसलें
1. हरा मटर
किसान भाइयों अगर आप 25 नवंबर से पहले हरा टमाटर की खेती करते है तो यह आपको कुछ ही दिनों में तगड़ी कमाई करने का मौका दे सकती है । जबकि इसकी बुवाई 25 नवंबर से पहले ही करनी होगी । क्योंकि नवंबर महीने में लगाया गया टमाटर अधिक उत्पादन देता है और भाव भी बड़िया मिलता है । हरा टमाटर का भाव पिछले साल की बात करें तो ₹25-₹35 प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक चुका था ।
2. हरी मिर्ची
किसान भाइयों हरी मिर्ची की खेती भी तगड़ी कमाई का सौदा है, हरी मिर्ची की खेती कर किसान अपनी आय को दोगुनी कर रहे है । इसकी बुवाई भी आपको 25 नवंबर से पहले ही करनी होगी। क्योंकि 25 नवंबर से पहले लगाई गई हरी मिर्ची जनवरी 2025 में नई मिर्ची सबसे पहले मंडी में पहुंचेगी। अगर मंडी मिर्ची जल्दी पहुंचेगी तो भाव भी अच्छा मिलेगा । किसान भाइयों मिर्ची खेती करने से पहले आपको अच्छी क्वालिटी के बीज का चयन करना होगा । तीखी या मीडियम मिर्ची, आपकी मंडी की मांग के अनुसार लगाएं।
3. चप्पन टिंडा
किसान भाइयों चप्पन टिंडा की खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको सब्जी की खेती के बारे में संमपूर्ण जानकारी का होना आती आवश्यक है । अगर आप किसी को देख कर सब्जी की खेती करते है तो अपने उत्पादन को घटा सकते है इसलिए खेती करने से पहले सब्जी की खेती का ज्ञान होना जरूरी है । किसान भाइयों चप्पन टिंढा कम लागत और अधिक महनत में अधिक पैदावार देता है । जिसका बाजार भाव ₹20-₹25 प्रति किलो के बीच में रहता है ।
4. शिमला मिर्च
किसान भाइयों शिमला मिर्च की खेती से भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । यह कम सर्दियों के दौरान इसकी ग्रोथ धीमी होती है लेकिन जैसे ही तापमान बढ़ता है उत्पादन तेजी से बढ़ता है। यह फसल गर्मियों में किसानों को अधिक मुनाफा देने वाली फसल है । इसका भाव भी मंडिया में बड़िया मिलता है ।
5. बैंगन
किसान भाइयों बैंगन की खेती पूरे साल चल सकती है। इसको आप किसी भी समय में उगा सकते है जिसका भाव ₹10 से ₹50 प्रति किलो तक राहत है । यह उच्च उत्पादन क्षमता के कारण अन्य सब्जियों से बेहतर लाभ देती है।
किसानों के लिए सुझाव
समय पर फसल की बोआई करें।
उन्नत बीजों का चयन करें।
अपने खेतों की मिट्टी और जलवायु के अनुसार फसल चुनें।
मंडी की मांग और बाजार भाव का ध्यान रखें।