कृषि समाचारवायरल

बीज के रैपर बदलकर किसानो को ठग रहे बीज विक्रेता, दुकानदार पर करवाई करवाने के लिए विभाग को लिखा पत्र

बीकेई की टीम ने रैपर बदलकर सब्जी का बीज बेच रहे दुकानदार पर करवाई करवाने के लिए विभाग को लिखा पत्र

बीज के रैपर बदलकर किसानो को ठग रहे बीज विक्रेता, दुकानदार पर करवाई करवाने के लिए विभाग को लिखा पत्र

-बीकेई की टीम ने रैपर बदलकर सब्जी का बीज बेच रहे दुकानदार पर करवाई करवाने के लिए विभाग को लिखा पत्र

खेत तक, सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि लालची खाद, बीज व कीड़ेमार दवा विक्रेताओं द्वारा किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियां व कृषि विभाग भी इन लुटेरों के साथ मिला हुआ है। सरकारें भी किसान विरोधी नए-नए कानून बनाकर या इन लुटेरों को छूट देकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। औलख ने बताया कि सुशील कुमार घुकांवाली और राज कुमार फतेहपुरिया नियामत खां ने सिरसा सब्जी मंडी स्थित श्री राधे बीज से नोंगवो सीड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 400 ग्राम पैकिंग में 14 डिब्बे स्पार्कल व्हाइट नामक मूली का बीज खरीदा। जब यह किसान बिजाई करने लगे तो अचानक से एक डिब्बे का रैपर फटा हुआ मिला, जब उसे ध्यान से देखा तो हर डिब्बे पर नया रैपर लगा हुआ था।

बीज की पुरानी पैकिंग जिसकी मियाद निकल चुकी थीए उस पर नया रैपर लगाकर किसानों को लूटा जा रहा था। औलख ने कहा कि किसानों ने इस सारे प्रकरण की लिखित में मुझे शिकायत दीए जिस पर मैंने श्री राधे बीज वाले दुकानदार को बुलाया तो उसने कबूल किया कि यह बीज किसानों ने मेरी दुकान से खरीदा हैए लेकिन इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मैंने यह बीज नोंगवो सीड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी हरजिंदर सिंह उर्फ बंटी के माध्यम से रामपुरा फूल (पंजाब) के दुकानदार प्यारेलाल अमरनाथ से खरीदा है। इस दुकानदार ने मेरे को भी धोखे में रखा है, मैं किसानों के साथ हूं।

ऐसे दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिएए ताकि भविष्य में किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो सके। औलख ने कहा कि जब मैंने बीज कंपनी के उच्च अधिकारी शगुन से इस विषय पर फोन से बात की तो उन्हें कबूल किया कि कई बार हम पुराने बीज के रैपर बदलकर मार्केट में बीज बेचते हैं। बठिंडा जिला के पेस्टिसाइड एसोसिएशन के प्रधान चंद सिंह सिद्धू, रामपुरा फूल के प्रधान लाभ सिंह, खजांची सुरेश कुमार मौके पर मैसेज प्यारेलाल-अमरनाथ दुकान पर पहुंचे।

उनके सामने दुकानदार ने यह माना कि उसने रैपर बदलकर मूली का बीज बेचा है। पेस्टिसाइड के जिला प्रधान चंद सिंह व रामपुरा फूल के प्रधान लाभ सिंह ने भरोसा दिलाया कि हम अपने दुकानदार भाइयों को कह चुके हैं कि लालच में आकर किसान के साथ धोखाधड़ी न करें। दूसरी तरफ कृषि विभाग के बठिंडा के जिलाधिकारी जगसीर सिंह, ब्लाक रामपुरा फूल के कृषि अधिकारी मुख्तियार सिंह बराड़, एडीओ जगपाल सिंह रामपुरा फूल तीनों अधिकारियों से फोन पर बात हुई और उन्हें मौके पर बुलाया गया, लेकिन इनमें से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सभी अधिकारी गलत दुकानदारों के साथ मिले हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button