कृषि समाचारवायरल

नकली सरसों केमिकल से बनाकर बेच रहे थे किसान, व्यापारियों ने पकड़ा रंगे हाथों, वीडियो देख भी चक्करा जाएगा आपका दिमाग

Farmers were selling fake mustard by making it from chemical, traders caught it red handed, even watching the video will make your mind dizzy

नकली सरसों केमिकल से बनाकर बेच रहे थे किसान, व्यापारियों ने पकड़ा रंगे हाथों, वीडियो देख भी चक्करा जाएगा आपका दिमाग

खेत तक, नई दिल्ली, किसान भाईयो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में आप हकिकत के बारे में जानेगें तो आपका दिमाग हिल जाएगा। आप सोच में पड़ जाओगे की लोग पैसों के लालच में आकर किस हद तक गुजर जाते है। कैसे लोग अपने फायदे के लिए दूसरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर देते है। ऐसा ही एक मामला इन दिनो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।

किसान भाईयों सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो के अनुसार एक किसान अपने फायदे के लिए मंडी में केमिकल से तैयार कि गई सरसों बेचने के लिए आया। मंडी में जब गाड़ी खाली करके तोल के लिए कांटे पर सरसों का बैग रखा तो एक बैग का बजन 60 किलो तक पहुंच गया। एक बैग का 60 किलो ग्राम का बजन देख व्यापारियों को शंका हुई कि सरसों में कु छ न कुछ गड़बड़ है।

व्यापारियों ने शंका के अनुसार एक बैग सें कुछ सरसों निकाली और एक बर्तन में पानी डालकर भिगो दिया और देखते देखते वह सरसों पानी में पिघल गई है और विशेला पानी बन गया।

नोट- यह वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया हैं। अभी तक इसमें कितनी सच्चाई है और वीडियो कहां से अपलोड किया गया है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अगर यह वीडियो सही है तो खेत तक वेब पोर्टल इसकी घोर निंदा करता है।

यहाँ देखे वायरल हो रहा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E Samachar (@e_smachar)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button