Desi Jugaad : किसान ने लगाया खरपतवार निकालने का देसी जुगाड़, फसल पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, खरपतवार होंगे जड़ से खत्म
Desi Jugaad : किसान ने लगाया खरपतवार निकालने का देसी जुगाड़, फसल पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, खरपतवार होंगे जड़ से खत्म
खेत तक : नई दिल्ली, 10 अगस्त, किसान भाइयो भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. किसान देसी जुगाड़ बनाकर अपने फसलो की पैदावार बढ़कर अच्छी खासी कमाई कर रहे है. इसी तरह एक किसान ने देसी जुगाड़ बनाकर अपने खेत में स्प्रे पम्प से दवाई छिड़कने का तरीका खोजा है. जिससे फसल पर कीटनाशक दवाई का कोई असर नहीं पड़ेगा और खरपतवार भी नष्ट हो जायेंगे .
किसान ने लोहे की चादर से एक बॉक्स बनाया औए उसे उपर से इतना खुला छोड़ दिया की उसमे स्प्रे पम्प की गन उसमे आसानी से आ जाये. किसान ने लोहे के बॉक्स को एक रस्सी से बांध दिया ताकि उसके एक व्यक्ति धीरे धीरे आगे की तरफ से खिंच सके.
किसान ने यह प्रकिर्या एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें एक किसान स्प्रे पंप से दवाई का छिडकाव कर रहा है और दूसरा व्यक्ति बॉक्स को आगे की तरफ धीरे धीरे खीचता हुआ दिखाई दे रहा है.
यहाँ देखें वीडियो
View this post on Instagram