Sirsa News : किसानों का जल समाधि प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर अर्ध नग्न होकर नहर के ठंडे पानी में लगाई ढूबकी
हरियाणा के बकरिया वाली गांव में किसानों ने नहर के जलस्तर को ऊंचा करने की मांग को लेकर जल समाधि आंदोलन शुरू किया है। सरकार और प्रशासन की अनदेखी से नाराज किसानों का धरना 20 दिनों से जारी है।
हरियाणा के किसानों का जल समाधि प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर अर्ध नग्न होकर नहर के ठंडे पानी में लगाई ढूबकी
Sirsa News : (संदीप) खंड के गांव बकरियावाली मे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से नहर किनारे धरने पर बैठे हुए हैं। शासन और प्रशासन को जगाने के लिए शुक्रवार को अर्ध नग्न जल समाधि प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। शासन और प्रशासन तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए किसान अब जल समाधि प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं।
वहीं धरने पर बैठे 5 बुजुर्ग किसान हिंदू धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार तिलक कर जल समाधि की प्रक्रिया पूरी कर अर्ध नग्न होकर नहर के ठंडे पानी में उतर गए और वे प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो जल समाधि के बाद अगला बड़ा कदम उठाया जाएगा । वहीं धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि नहर का जलस्तर इतना कम हो गया है कि उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। नहर की झाल को 5 फीट तक ऊंचा करने की मांग लगातार की जा रही है ताकि पानी सही तरीके से खेतों तक पहुंच सके।
यह समस्या चार गांवों के किसानों के लिए गंभीर बन चुकी है, और वे इस मुद्दे पर प्रशासन से सुनवाई की मांग कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की थी कि अगर जल समाधि के दौरान कोई हादसा होता है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक कोई एंबुलेंस या सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं। किसानों का कहना है कि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में रोड जाम और टंकी आंदोलन जैसे कदम उठाए जाएंगे। इन मौके पर धनपत सिंह जाखड़, भूप सिंह बाना, सुनील बाना, राजेन्द्र बाना, रमेश खोथ, जसपाल चोयल, हरीसिंह मंडा सहित अन्य 4 गांव के किसान मौजूद रहे।