Paddy is Turning Yellow : धान पीले पड़ रहे है क्या करें ? आज ही कर दें यह छोटा सा काम चुटकियो में मिलेगा आराम
धान पीले पड़ रहे है क्या करें ?
Paddy is Turning Yellow : धान पीले पड़ रहे है क्या करें ? आज ही कर दें यह छोटा सा काम चुटकियो में मिलेगा आराम
Paddy is Turning Yellow : Khet Tak, 8 August, New Delhi, किसान भाइयो फ़िलहाल बारिश का मोसम चल रहा है । इस बारिश से खासकर धान के किसानो को बड़ा लाभ मिलने वाला है क्योंकि पिछले 15 दिनों से भयंकर गर्मी का पारा बना हुआ था। उस गर्मी में किसान धान की रोपाई में जूटा हुआ था । इस चिलचिलाती गर्मी का असर धान की फसलो पर पड़ रहा था, जिसकी वजह से किसानो के धान पीले पड़ने शुरू हो गये थे, इतना ही नहीं कुछ किसानो के धान पीले पड़कर नष्ट भी गये थे।
उन किसानो ने दोबारा महनत कर धान रोपाई का काम शुरू किया है। लेकिन अब बारिश होने के बाद भी कुछ किसानो के धान पीले पड़ने शुरू हो गये है। यह समस्या किसानो के लिए सिर दर्द बना हुआ है। तो किसान भाइयो आज के लेख में हम आपको धान को पीलेपन से कैसे मुक्त कर सकते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
धान की नर्सरी लगाते समय यानि शुरूआती दौर में ही आग उगलती गर्मी ने किसानो को चिंता में ही डाल दिया था । 43 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तापमान से धान की नर्सरी पीली व सफेद होने शुरू हो गई थी इसके साथ ही खेतों में दरार पड़ने से नर्सरी के खराब होने की संभावना बढ़ गई थी । लेकिन कुछ किसानो के लिए ज्यों की त्यों बनी हुई है।
धान को पिलापन से कैसे बचाएं ?
किसान भाइयों कृषि विज्ञानिको के अनुसार धान की पीली व सफेद हो रही हो तो खेत में प्रति टंकी तीन सौ ग्राम यूरिया, 75 ग्राम जिंक सल्फेट, 75 ग्राम फेरस सल्फेट के साथ 23 मिलीग्राम मात्रा प्रोपिकोनाजोल को डालकर घोल बनाकर छिड़काव करें। इस मिश्रण से पीलेपन से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा और हाँ छिड़काव करते समय इस बात का विशेष ध्यान रहें कि हवा का प्रभाव तेज न हो और साथ ही समय-समय पर सिंचाई भी करते रहें। ताकि फसल को जरूरत के हिसाब से पानी मिलता रहे। किसान भाइयो कृषि विज्ञानिको के अनुसार इस घोल से किसानो पीलेपन से छुटकारा मिलेगा ।