सरकारी योजना

Haryana Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अब फटाफट होगा ये काम

Haryana Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अब फटाफट होगा ये काम

Haryana Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर आई बड़ी अपडेट आ गई है, अब ये सारे काम फटाफट पूरे होंगे। तो आइए जानते है इस बड़े अपदते के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से…

फैमिली आई डी में बैंक खाता लिंक

जैसा कि आप सभी को पता है कि हरियाणा में सभी काम अब पूर्णतः PPP से जोड़ दिए गए है ।

कोई भी अंशदान जो सरकार से मिलना है जैसे : पेंशन , स्कॉलरशिप , मुआवजा इत्यादि सभी के पैसे PPP में लिंकड बैंक खाते में ही आता है ।

PPP में जितना मैंने ऑब्जोरव किया वो ये कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के खाते Not Such Bank Account रीजन बताकर Not Verify कर दिए गए है

इसलिए सभी से अनुरोध है कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, इंडिया पोस्ट payment बैंक, The Hisar Co-operative बैंक के खाते की बजाय कोई अन्य खाता लिंक करवाए या पहले से एड है तो समय रहते ही अपडेट करवा लें

बैंक खाते वही Verify होते है जो :-

1. एकदम सही IFSC Code के साथ एड किए जाते है
2. जिनमें नाम एकदम सही होता है
3. धारक के नाम के आगे सिर्फ धारक का नाम ही लिखा हो S/o या W/o आदि न लिखा हो
4. बहुत से पुराने बैंक जोकि बन्द हो चुके है की पुरानी पासबुक के IFSC Code जरूर चैक करवा लें जैसे Syndicate के IFSC CODE बन्द हो चुके है ।
5. अपने मौजूदा बैंक खाते में वर्ष 2024 की KYC करवा दे यानी जो नाम व जन्मतिथि आधार में है वही खाते में अपडेट करवा दे
6. जिस बैंक में आप कोई भी अनुदान पाना चाहते है उस बैंक में DBT (Direct Benefits Transfer) को जरूर एक्टिव करवा दें।

Sandeep Verma

नमस्ते, मैं संदीप कुमार । मैं 10 साल से लगातार पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेत तक जुड़ी हर खबरें बताने का प्रयास करूँगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर तकनीक और योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकें। ताजा खबरों के लिए आप खेत तक के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button