कृषि समाचारवायरल

Fitkari ka Upyog : फिटकरी का जादू ! मात्र 30 रूपये में डबल पैदावार, बस इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए 

Fitkari ka Upyog : फिटकरी का जादू ! मात्र 30 रूपये में डबल पैदावार, बस इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए 

खेत तक : 15 अगस्त, नई दिल्ली, किसान भाइयों खेती में बहुत सी ऐसी चीजे होती है जिनका मात्र 100 से 200 रुपये खर्च करके प्रयोग कर सकते है। और पैदावार भी भरपूर मात्रा में ले सकते है। और जादू की तरह वे चीजें काम करती है। अक्षर हम कहते है कि खेती में जादू नहीं  होता है लेकिन कुछ चीजे है जो जादूई चीजे होती और बहुत अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिलता है। किसान भाईयो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे फिटकरी के बारे में।

किसान भाईयो सबसे बड़ी बात है कि फसलों में फिटकरी का प्रयोग कैसे करना चाहिए और इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते है। किसान भाईयों का इस्तेमाल हम धान, कपास, अनाज की फसले, सब्जी, गन्ना किसी भी प्रकार की फसलों में कर सकते है। किसान भाईयों अगर आप बड़े स्तर पर खेती करते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही जरूरी है।

किसान भाइयों फिटकरी ऐलम भी कहा जाता है। इसमें पोटेशियम, एल्यूमीनियम सल्फेट अधिक मात्रा में पाया जाता है और इसको पोटेशियम ऐलम भी कहा जाता है। जो कि हर किरयाने की शोप पर मिल जाता है और वो भी बहुत ही कम पैसों में आसानी से मिल जाता है।

किसान भाइयों हम अक्षर अपनी फसलों में यूरिया, डीएपी, एनपीके और कई प्रकार के फर्टिलाइजर इस्तेमाल करते है लेकिन इनका जो मिश्रण है वो फसलों को प्रोपर नही मिलता है। लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक ही फसलों को मिल पाता है। क्योकि कुछ क्षेत्रों में मिट्टी का पीएच हाई होता है जिसकी वजह से फसलों को खाद सही तरीके से नहीं मिल पाती है।

किसान भाइयों अगर आपके खेत की मिट्टी का पीएच हाई है उनके लिए 20 से 30 रुपये किलो मिलने वाली  फिटकरी रामबाण साबित होती है। किसान भाइयों फिटकरी के प्रयोग से मात्र 10 दिनों में इसका अक्षर देखने को मिल जाएगा। फसल हरी-भरी दिखने लग जाएगी और फुटाव भी बहुत अच्छा होने लग जाएगा। इतना ही इसके इस्तेमाल से फल-फूल अधिक लगने शुरू हो जाऐंगे।

किसान भाईयो धान कि फसलों के लिए फिटकरी बहुत ही लाभदायक होती है क्योकि धान में लगातार पानी खड़ा होने की वजह से जड़गल्न, फंगस, दीमक, किट पतंगें जैसे रोग फैल जाते हैं उसके रोकथाम के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?
किसान भाईयों अगर आपकी जमीन का पीएच से कम है तो आपको इसका प्रयोग बिल्कुल भी नही करना है। कम पीएच में फसलो को नुकसान हो सकता है। अगर 7 से उपर है तो आपको एक एकड़ में मात्र 1 किलोग्राम का प्रयोग करना है। अगर 8 से 9 तक पीएच है तो आपको फसलों 2 किलो ग्राम तक प्रयोग करना है।

किसान भाईयो फिटकरी का प्रयोग करते समय स्प्रे नही करना है, फिटकरी का पाउडर बनाकर भी छिड़काव नही करना है। इसका एक ही बेस्ट तरीका है पानी देते समय पानी में डाले ताकि फिटकरी पौधे के जड़ों तक पहुंच सकें।

अगर आप सब्जी की खेती में ड्रिप सिस्टम से देना चाहते है तो यह आपको लिए काफि लाभदायक साबित होगी। अगर आप अपनी फसलों में खुला पानी दे रहे है तो आप कपडे़ बैग लें उसमें फिटकरी डालें और पानी में एक जगह छोड़ दें ताकि फिटकरी पानी में घुलकर पौधों की जड़ो तक पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button