कृषि समाचारवायरल

Cotton Picking Bag : किसान मेले में आकर्षित बना कपास चुगाई का बैग, इस बैग से किसानों को कपास चुगाई में होगी आसानी।

Cotton picking bag became attractive in farmers fair, this bag will make it easier for farmers to pick cotton.

Cotton Picking Bag : किसान मेले में आकर्षित बना कपास चुगाई का बैग, इस बैग से किसानों कपास चुगाई में होगी आसानी।

खेत तक, 18 सितंबर, हिसार, किसान भाईयो जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत में कपास की खेती बड़े स्तर पर कि जाती है। कपास की चुगाई के लिए किसानों को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल आधुनिक जमाने में कपास चुगाई के लिए मशीनों ने दस्तक दे दी है। किसान खेती को आसान बनाने के लिए मशीनो का प्रयोग करना शुरू कर है लेकिन जो किसान मध्यम वर्ग के या फिर छोटे किसान है वो किसान खुद अपने हाथों से ही कपास की चुगाई करते है।

लेकिन कपास की करते समय किसान भाई बैग का प्रयोग करते है या फिर कपड़े की चादर बना कर कपास की चुगाई करते है। जिससे किसानों को किट-पतंगे व चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए हिसार कृषि मेले में कपास चुगाई के लिए बहुत शानदार व आरामदायक बैग को लाॅन्च किया है।

किसान भाईयो यह बैग खासकर कपास चुगाई के लिए बनाया गया है। जो कि कपड़े से तैयार की गई है। इस बैग से किसान आसानी से कपास की चुगाई कर सकते है। गर्मी से बचने लिए सिर को ढकने के लिए कैप बनाई गई हैं। वहीं धूल मिट्टी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग किया गया है। जबकि यह बैग हलके और मजबूत कपड़े का प्रयोग किया गया है। कपास चुगाई के लिए यह बैग किसानों के लिए कारगर साबित हो सकता हैं।

Sandeep Verma

नमस्ते, मैं संदीप कुमार । मैं 10 साल से लगातार पत्रकारिता कर रहा हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेत तक जुड़ी हर खबरें बताने का प्रयास करूँगा । मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर तकनीक और योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकें। ताजा खबरों के लिए आप खेत तक के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button