कृषि समाचारवायरल

बरसात के मोसम में उगाई जाने वाली 5 फसलें, जो 30 दिन में देगी 3 लाख का फायदा, आज ही करें शुरू

बरसात के मोसम में उगाई जाने वाली 5 फसलें, जो 30 दिन में देगी 3 लाख का फायदा, आज ही करें शुरू

खेत तक : नई दिल्ली, 10 अगस्त, किसान भाइयो आप सही तरीके और मोसम के अनुकूल खेती करें तो आप भी महीने की लाखो रुपयों की कमाई कर सकते है । जी हां अगर आप बरसात के मोसम में कुछ ऐसी फसलें है जिन्हें उगा कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आज के इस लेख हम आपको ५ ऐसी फसलो के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप महीने में ही लाखो की कमाई सकते है।

1. धनिया की खेती
धनिया की खेती : किसान भाइयो धनिया की खेती आप हर मोसम में कर सकते है। लेकिन बरसात के मोसम में इसकी खेती की जाये तो इसका उत्पादन अधिक मिलता है। इसलिए आप धनिया की खेती बरसात के मोसम में ही करें ताकि आपको अधिक लाभ मिल सके। जैसा की आप सभी जानते है कि धनिया की डिमांड हर समय होती है । डिमांड हर समय होने की वजह से मंडी में इसका भाव अच्छा मिल जाता है।

लागत :
धनिया की खेती लागत बिलकुल न के बराबर है। इसकी खेती में कुछ खास खर्चा नहीं आता है। धनिया की खेती में लगभग 15 से २० हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से खर्चा आता है। जिसके चलते आप कम लागत में अधिक मुनाफा हासिल कर सकते है ।

हार्वेस्टिंग :
किसान भाइयो धनिया की खेती करना बेहद आसन है । इसकी हार्वेस्टिंग 40 से 50 दिनों के अंदर हो जाती है।

2. मुली की खेती
मुली की खेती: किसान भाइयो आप बरसात के मोसम में मुली की खेती कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। मुली को बरसात के मोसम में लगाने से फुटाव अधिक होता है और उत्पादन अधिक होता है। मुली की खेती में खर्चा न के बराबर होता है इसलिए आप कम बजट में अधिक मुनाफा कमा सकते है।

हार्वेस्टिंग :
किसान भाइयो मुली की खेती करना बहुत ही आसन है इसमें किसान को अधिक महनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। मुल्ली की हार्वेस्टिंग लभगग 40 से ४५ दिनों के अंदर हो जाती है।

3. पालक की खेती
पालक कि खेती : किसान भाइयो आप बरसात के मोसम में पालक की खेती करते है तो आपको अधिक मुनाफा होगा। पालक की डिमांड भी मार्किट में हर समय रहती है। डिमांड अधिक होने की वजह से इसका भाव भी मंडी में अधिक मिलता है ।

हार्वेस्टिंग : पालक की हार्वेस्टिंग 30 से 50 दिनों के बिच में हो जाती है। किसान भाइयो ये जो खेती है वो बिलकुल ही नार्मल खेती है इनमे ज्यादा महनत और लागत नहीं आती है। आईएम फसलों की खेती एक किसान आसानी से कर सकता है। इसमें अधिक लेबर की भी आवश्यकता नहीं होती है।

पालक की खेती की सबसे बड़ी बात यह है की इसकी कटाई आप 3 बार कर करते है। लेकिन किसान भाइयो पालक की खेती करने से पहले यह ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आप कौन से पालक की खेती कर रहे है ? पालक दो प्रकार के होते है खटा पालक और मीठा पालक । आपके यहाँ कौन से पालक की डिमांड अधिक है उसके हिसाब से ही पालक की खेती करें ।

4. लाल पालक की खेती
किसान भाइयो लाल पालक की आप बरसात के ही मोसम में करें अधिक लाभ मिलेगा । लाल पालक भी दो प्रकार के होते है। 1. अधिक लाल रंग होता है 2. हल्का लाल रंग का होता है।

हार्वेस्टिंग :
किसान भाइयो लाल पालक की हार्वेस्टिंग लगभग 30 से ३५ दिन में हो जाती है। लाल पालक की कटाई भी आप 3 बार क्र सकते है ।
किसान भाइयो पालक की खेती अपने एरिया के हिसाब से क्योंकि कुछ हिस्सों में हरे पालक की खेती अधिक करते क्योंकि उन्हें यहाँ डिमांड अधिक रहती है। कुछ हिस्सों में लाल पालक की खेती अधिक् होती है। आप अपने शेत्र के हिसाब से ही पालक की खेती करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button